Leader of New Generation
Motivational trainer & Speech guru

Showing 100 of 4740
The views of Mr. Irfan Khan Sir give rise to the view of people and keep them alive.
- Rohit Ramteke
- Software Tester
इरफान खान एक ऐसे युवा लेखक है जो लोगो के मन की बात कहते है, लोगो की भावनाओ को समझते है इस उम्र में ऐसी सोच रखने वाले इरफान खानजी जो समाज, देश की उन्नति में सहयोग करे रहे है जो की बहुत ही सराहनी है । ऐसे युवाओं की हमारे समाज और देश को बहुत आवश्यकता है इरफान खान जी को भी शायद नही मालूम कि उनकी जो बातें है कई लाख युवाओं के सोचने की दिशा को बदल रही है। इरफान खान जी घोर अंधेरे में एक दीपक की तरह काम कर रहे है । इनकी किताब नेटवर्क मार्केटिंग क्लोज क्लोज क्लोज ने मुझे, मेरी टीम और बिज़नस को बढ़ाने के लिए काफी सहायता की है !
- रमेश पटेल ( बिलासपुर )
- डबल डायमंड ऑफ़ सेफ शॉप


Aap ki kitab Network marketing close close close Padha. Mujhe bahut sare sawalon ke jawab mile. Thanx Sir for This help full Book.
- Bidyadhar Mahanta.
- Safe and secure online marketing pvt.ltd.
- Keonjhar, Odisha


Hello Sir, your Books are a source of motivation and energy. I have experienced a different energy inside me after watching your Video and Reading your books. Thank you.
- Danish Beg
- Director of Vestige


मै बहोत खुश हु के मेरे दोस्त इरफ़ान खान जो नयी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहे है , और वो मेरे भी मार्गदर्शक रहे है, इरफ़ान खान से मुजे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है !
- नदीम शेख ( हिंगनघाट )
- फाउंडर ऑफ़ टीम गोल्डन ड्रीमर वेस्टीज
इरफ़ान खान जी की सकारात्मक और रचनात्मक सोच की आज युवा पीढ़ी की जरुरत है।
- शेख
- पत्रकार
सन्माननीय इरफ़ान सर ! एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मे आयोजित मैंने आपकी बेसिक ऑफ़ एम.एल.एम. इस विषय के ट्रेनिंग मे भाग लिया था। उस ट्रेनिंग से पहले मै नेटवर्क मार्केटिंग मे इतना गंभीर नहीं था। लेकिन आपकी उस ट्रेनिंग ने मेरे आँखे खोल दी। आज मै नेटवर्क मार्केटिंग मे अच्छा खासा धन कमा रहा हु। और जल्द की डायमंड बनने की खुशखबरी भी आपको इसी तरह मेलद्वारा दूंगा।
- राजेश नायर
- नेटवर्क मार्केटिंग लीडर
मैंने इरफ़ान खान जी की किताब 'जंग कामयाबी की' पढ़ी। पढ़ने के बाद मुझे काफी फायदा मिला। उस किताब के माध्यम से मेरे बच्चो को बहुत अच्छी आदते लगी हे। इरफ़ान खान जी की किताब बहुत ही सरल और आसान भाषा मे हे। जो हर स्तर के व्यक्ति के लिए लाभदायक है ।
- नीता अंड्रस्कर
- गृहिणी, नागपुर
मैंने इरफ़ान खान सर की 'जंग कामयाबी की' किताब पढ़ी। इस किताब मे 'ना' इस शब्द की अहमियत जिस तरह से सरल भाषा मे कहानी के द्वारा समझाई गयी है। वह लाजवाब है। पहले मै भी ग्राहक के ना कहने पर हताश, निराश हो जाता था। मगर इस किताब को पढ़ने के बाद मेरा नजरिया बदल गया है।
- अजित जामगड़े
- (Real Estate Agent)
इरफ़ान खान जी की 'जंग कामयाबी की' किताब बच्चो तथा बड़ों को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए बहुत लाभकारी है।
- आशीष बावने
- (Real Estate Agent)
वैसे तो मै उमर मे और अनुभव मे इरफ़ान खान से काफी बड़ा हु। लेकिन जिस तरह ज्ञान हासिल करके इरफ़ान खान आगे बढ़ रहे है, उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाये, कम है। आज भारत देश को इरफ़ान खान जैसे सकारात्मक सोच वाले युवाओं की जरुरत है।
- राजेश देव्हारे (एक सफल व्यक्ति )
- (Real Estate M.D.)
मैंने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार मे आपका मंच संचालन देखा। श्रोताओं को बांध कर रखने की आपमें एक अदभुत कला है। मै भी आपही की तरह मंच संचालक बनना चाहता हु।
- किशोर पेलने
- (Insurance Agent)
इरफ़ान खान जी ने जीवन के हर क्षेत्रमे आगे बढ़ने के लिए जो कहानिया "जंग कामयाबी की" इस किताब मे बताई है, वह लाजवाब है। हर इन्सान को जीवन मे एक बार तो भी इरफ़ान खान जी की यह किताब पढ़ना चाहिए।
- पियूष येवले
- Software Developer
श्री इरफ़ान खान जी आपकी बेसिक ऑफ़ एम.एल.एम. की डी.वी.डी. मैंने देखि। सच मे इस डी.वी.डी. से मुझे और मेरी टीम को बहुत लाभ हुआ है। नेटवर्क मार्केटिंग की इतनी बारीकियॉ मैंने कही नहीं सुनी, ना देखि। जो मुझे इस डी.वी.डी. से मिली है। इतनी शानदार डी.वी.डी. की लिए मै इरफ़ान खान जी का आभार व्यक्त करता हु।
- नमन मेहरा
- M.L.M Leader
हिंगणघाट शहर का नाम पुरे दुनिया मे मशहूर करनेवाले हमारे दोस्त इरफ़ान जी पर हमे गर्व है।
- नितिन, हेमंत, जावेद, विजय
- हिंगणघाट
It was really an awesome experience. I really can't believe that you went from so many transitions in your life and now you have the strength to share it with others, so that they can also do something great in their lives. You are really "great"! Thanks for such a wonderful experience... it really encourages me
- Nithesh Kumar Bahekar
- Software Developer
Thank you so much for sharing your experiences with us. These are priceless for me and really teaches me a lot. I knew some of the things earlier also but Jung Kamyabi ki book made my vision more clear. Keep doing the great work.
- Swapnil Ghutke
- Software Developer
I was waiting to start any business for last three years but I was only thinking and was not having courage to start. But after Reading your Life-Changing Book I started it and it's going great. I am living my dream now. I think if I would not have Read Your Book I might not have started my business. Thank you so much. Keep motivating others and change their lives.
- Ajay Ghodki
- HR Manager
"इरफान खान" मेरे बहुत ही अच्छे मित्र एवं सलाहकार है उनकी किताबें मैं हमेशा पढता हु उनके विचारों से मैं अपने वास्तविक जीवन मे निरंतर अग्रसर हो रहा हु। जो व्यक्ति प्रतीक्षा में समय बर्बाद कर देता है। एक दिन समय उसे बर्बाद कर देता है।
- अतुलेश त्रिवेदी
- वेस्टीज मार्केटिंग प्रा.ली. हिंगणघाट...
इरफ़ान खान जी की यह पुस्तक नेटवर्क मार्केटिंग क्लोज, क्लोज , क्लोज एक बेहतरीन कृति है। इरफान जी की यह पुस्तक भारत के सैकड़ो, हजारो,लाखों,करोड़ो डायरेक्ट सेलर को फील्ड में आने वाले सभी सवालों का एक सटीक और मजबूत जवाब देती है।
इस पुस्तक लोगों के मन से फील्ड में आने वाले सभी सवालों का डर खत्म करती है। और डायरेक्ट सेलर को साहस प्रदान करती है। इरफान जी की यह पुस्तक करोड़ो लोगों को उनके सपनों को तेजी से पूरा करने में सच्चा सहयोग प्रदान करेगी। भविष्य में नेटवर्क मार्केटिंग क्लोज क्लोज क्लोज सभी डायरेक्ट सेलर की पहली पसंद बनेगी।
इतनी कम उम्र में इरफान खान जी ने यह पुस्तक लिखकर यह साबित कर दिया है कि वे भविष्य के नामचीन लेखकों में से एक होंगे।
इस शानदार कृति के लिए इरफान खान जी को बधाई ।
- मज़हर खान
- रायपुर (छ. ग.)
- (डायरेक्ट सेलर SAFESHOP)
सर आपका बुक नेटवर्क मार्केटिंग क्लोज क्लोज क्लोज बहुत ही जबरदस्त है मैं पूरा रीड किया और मेरे अंदर बुक पड़ने के बाद एक अलग एनर्जी आ गयी
इस बुक में आपका हर 1 सवाल का जो जवाब है वो रियली बहुत बेहतरीन है जो रियल में लोग फील्ड में फेस करते है । वही जवाब आपने लिखा है।
मैं अपने नेटव्वर्क के हर साथी को इस बुक को पढ़ने के लिए प्रमोट कर रहा हु।
थैंक्यू सो मच सर
ऐसे जबरदस्त बुक लिखने के लिए आपको दिल से मेरे और मेरे नेटव्वर्क के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद सर
- विकास साहू (दुर्ग)
- सेफशॉप एडवाइज़र
- (एमरल्ड लीडर)
इरफ़ान खान जी
आपकी शानदार बुक नेटवर्क मार्केटिंग क्लोज क्लोज क्लोज के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई।।
बधाई इसलिए के आपकी ये बुक 21वी सदी के बिज़नस नेटवर्क मार्केटिंग की शानदार बुक है।।
व इस बुक के माध्यम से आज बहुत से साथी जो लोगो से मिलने से डरते थे ,डर ख़त्म कर ,वो लोगो के सारे जवाब दे रहे है और आने वाले पीढ़ी को सही दिशा दे रहे है।। धन्यवाद
- वैभव कुमार सोनी
- डायमंड सेफ शॉप (दुर्ग भिलाई)
I have read your book "Network Marketing close close close"
Bahut baria sir, lajabab, jabardast book hain sir. Is tara ki kitab aj tak India me kisi ne nahi likhi hai .
Thank you very much sir for writing such book.
- Debabrata Bardolui
- (west bengal kolkata)
- Dewsoft overses private limited.
Showing 100 of 4740